दिल्ली में राहत, 24 घण्टे में कोरोना के 1462 नए मामले, 1608 मरीज हुए ठीक

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जहां कम होने लगी है, वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। 24 घण्टे में कोरोना के 1462 नए मामले सामने आए। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120107 हो गई।

पिछले 24 घंटे में 1608 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। इसके साथ अब तक 99301 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

दिल्ली सरकारी की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों का आकंड़ा बढ़कर 3571 हो गया है। दिल्ली में इस समय कुल 17235 एक्टिव केस हैं।

बता दें कि राजधानी अब तक 82.34 फीसद संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जो एक बड़ी राहत की बात है। दिल्ली में कोरोना की मृत्युदर 2.98 फीसद है। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ने व सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी आने के कारण अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का दबाव कम हुआ है।

स्थिति यह है कि दिल्ली में कोरोना के 17 हजार से अधिक सक्रिय मरीज होने के बावजूद अस्पतालों में अब भर्ती मरीजों की संख्या 3819 पहुंच गई है।

मौजूदा समय में अस्पतालों में कुल 15,364 बेड की व्यवस्था है। इस तरह अस्पतालों में अभी 75.15 फीसद बेड खाली हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 2113 व कोविड हेल्थ सेंटर में 171 मरीज भर्ती हैं।

दिल्ली में अब तक कुल सात लाख 56 हजार 661 सैंपल की जांच हुई है। इसमें से 20,225 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है। इसमें से 8.16 फीसद सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.