9 महीनें बाद दिल्ली में मिले सबसे कम कोरोना के मरीज , 24 घण्टे के अंदर 161 नए मामले , 8 की मौत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में हर नए दिन के साथ कोरोना का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा है। दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर कोरोना संक्रमण के 161 मामले आए और 08 मरीजों की मौत हो गई।

 

02 अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार है कि एक दिन में इतनें कम मामले आए हैं। कुल 50523 जांच होने पर भी संक्रमितों की संख्या कम रही। इससे इस दिन की संक्रमण दर घटकर अबतक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.32 फीसदी पर पहुंच है।

 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,32,590 हो गई है। इनमें से 6,19,510 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वही 24 घण्टे के अंदर 362 मरीजों को छुट्टी दी गई। संक्रमण से अबतक 10,754 लोग जान गंवा चुके हैं।

 

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 2335 सक्रिय मामले हैं। इनमें से अस्पतालों में 1055मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड केयर सेंटर में 34 और स्वास्थ्य केंद्र में 06 मरीज भर्ती हैं।

 

1079 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। अब तक 99,23,591 लोगों की जांच हो चुकी है। कंटनमेंट जोन की संख्या घटकर 2269 रह गई है। कोरोना से मृत्युदर 1.70 फीसदी है। वहीं, रिकवरी दर 98 फीसदी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.