दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1947 लोग कोरोना से हुए संक्रमित , 32 की मौत
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , लेकिन स्वस्थ मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है । इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रिकवरी दर अब 90 फीसदी से ज्यादा हो गई है।
हालांकि टेस्टिंग कम होने से पिछले 24 घण्टे में 2 हज़ार से कम संक्रमितों की रिपोर्ट आई है ।दिल्ली में संक्रमण से 32 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 1947 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं कुल 5542 लोग संक्रमण की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं। फिलहाल 23080 सक्रिय मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अब तक कुल 2,92,560 लोग संक्रमित हुए हैं। वही दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3588 लोग कोरोना को मात दे चुके है , जिसके चलते 2,63,938 स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली में 13905 मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है। वहीं, कोविड अस्पतालों में 5802 मरीज हैं। कोविड केयर केंद्र में 1126 और हेल्थ सेंटर में 300 मरीजों का इलाज चल रहा है।
दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 35593 जांच की गई। रोजाना के मुकाबले करीब 40 फीसदी कम लोगों की जांच की गई। संक्रमण दर 5.47% रही। कंटेनमेंट जोन भी बढ़कर 2696 हो गई है।
10 लाख की आबादी पर अभी 174598 लोगों की जांच की जा रही है। दिल्ली की कुल मृत्युदर 1.89% है। मृत्यदर एक सप्ताह से लगातार घट रही है। कंटेनमेंट जोन भी बढ़कर 2707 हो गए हैं। रोजाना औसतन 40 रेड जोन बनाए जा रहे हैं।