1984 के सिख षहीदो की याद में गुरूद्वारा कमेटी ने लगाई फोटो प्रर्दषनी
1984 में सिख कत्लेआम के दौरान षहीद हजारों सिखों की याद में गुरूद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर में फोटो प्रर्दषनी दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लगाई गई है। जिसमें नवम्बर 1984 के दुखांत के दर्षन करवाती हुई तस्वीरे किसी भी इन्सान को एक लम्हे में जज़्बाती बना देेती है एवं यह चुनी हुई तस्वीरे अपनी कहानी स्वंय बता रही है। यह प्रर्दषनी 10 नवम्बर तक चलेगी एवं नई पीड़ी को 29 वर्ष पहले आज़ाद भारत की सरकार द्वारा प्रायोजित किए गए कृत्य से परिचित भी करवाएगी । धर्म प्रचार कमेटी के वाईस चेयरमैन चमन सिंह षाहपूरा ने इस विषय में जानकारी देेते हुए कहा कि दिल्ली कमेटी की कार्यकारिणी बोर्ड द्वारा 1984 की विधवाओं को 1,000 रू. महीना पैंषन देने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई हैं एवं यह पैंषन लेने के लिए पीडि़त लोग राषन कार्ड यां मतदाता पहचान पत्र, सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे की रसीद यां बैंक स्टेटमैंट, पुलिस रिर्पोट एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की फोटो कापी गुरूद्वारा रकाबगंज साहिब दफ्तर में 4 न. कमरे में जमा करवा कर दावा कर सकते है।