कल 29 जनवरी से मुंबई में चलेंगी 204 विशेष लोकल ट्रेनें

Ten News Network

Galgotias Ad

Mumbai: मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में कल शुक्रवार 29 जनवरी से 204 विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जानी हैं, यह सूचना स्वयं रेलवे अधिकारियों ने दी है।

पश्चिमी रेलवे एवं मध्य रेलवे की तरफ से मंगलवार के दिन जारी हुए संयुक्त बयान में कहा गया कि अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के साथ- साथ उपनगरीय नेटवर्क पर चालू हुई सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 2,985 की जाएगी।

पर बता दें कि फिलहाल यह सेवाएं यात्रियों के एक चुनिंदा वर्ग के लिए ही उपलब्ध हो पाएंगी, कोरोना महामारी को देखते हुए लोकल ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति सिर्फ महिलाओं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को उपलब्ध हो पाएंगी।

लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने से पहले सोमवार के दिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कह दिया था कि सभी रेल यात्रियों को उपनगरीय रेलों में यात्रा करने की अनुमति पर विचार किया जा रहा है निर्णय जल्दी ही ले लिया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब 204 अतिरिक्त रेल सेवाएं शुरू होने के बाद से कुल लोकल ट्रेन सेवाओं का लगभग 95% प्रतिशत रेल आवागमन शुरू हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.