दिल्ली के अस्पताल बने हॉटस्पॉट , अभी तक 211 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना संक्रमित

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से डॉक्टरों को अपनी चपेट में ले रहा है। यहां पर अब तक 22 अस्पतालों के 211 डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

 

वहीं इनके संपर्क मे आए अन्य लोगों और कर्मचारियों के भी संक्रमित होने का डर बना हुआ है। ऐसे में अब दिल्ली के अस्पताल ही कोरोना हॉटस्पॉट में बदलते नजर आ रहे हैं। चिंता की बात ये है कि अधिकतर स्वास्थ्यकर्मी उन अस्पतालों में संक्रमित हो रहे हैं , जहां कोविड-19 का इलाज ही नहीं हो रहा है।

सूत्रों की मानें तो दिल्ली में जो स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए हैं , उनमें से 95 प्रतिशत स्टाफ उन अस्पतालों का है | जहां कोरोना का इलाज ही नहीं हो रहा है। इस प्रकार डॉक्टरों के संक्रमित होने से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी चिंता जाहिर की है।  वहीं टीबी और कोरोना के लक्षण सामान्य होने से बाबू जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना संक्रमण का प्रसार हुआ है।

पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों समेत 33 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली के चार बड़े अस्पतालों के आंकड़ों को देखे तो केवल इनमें ही 158 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें जगजीवान राम के 70, मैक्स के 33, अंबेडकर अस्पताल के 29, दिल्ली सेटेट कैंसर अस्पतला के 26 डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।

दिल्ली के जिन अस्पतालों में कोरोना का इलाज नहीं होता वहां पर संक्रमण फैल जाना चिंताजनक है। इन अस्पतालों से अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो सकता है।

कोरोना संक्रमण के प्रसार के कारण दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों के बंद करना पड़ा है। सबसे खराब हालात इस समय बाबू जगजीवन राम अस्पताल के हैं, जहां कोरोना संक्रमित स्टाफ की संख्या 70 पहुंच गई है। यहां पर पूरा अस्पताल ही ठप पड़ा है। ये पहली बार है जब किसी अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में स्टाफ कोरोना संक्रमति हुआ हो।

वहीं इसके अलावा हिंदू राव को भी एक दिन के लिए बंद करना पड़ा था जब वहां एक नर्स को कोरोना संक्रमण हुआ। दिल्ली स्टेट कैंसर अस्पताल को भी कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ा था। हालांकि अब यहां पर सेवाएं शुरू कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.