गौतमबुद्धनगर : कोरोना वायरस के मद्धेनजर 900 लोगों की 300 टीम आज से रखेगी निगरानी

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं। सबसे ज्यादा ध्यान मौजूदा मामलों के आस-पास वाले क्षेत्रों पर रखा जा रहा है। इसके लिए 300 निगरानी एवं नियंत्रण टीमों का गठन किया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रत्येक टीम में तीन सदस्य शामिल हैं। इन टीमों में स्वास्थ्य, राजस्व, विकास और पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आज से यह सारी टीम फील्ड में काम करने उतर जाएंगी।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अभी तक कोरोना के जितने भी संक्रमित मामले सामने आए हैं उन्हें केंद्र मानकर चारों ओर एक दायरे में निगरानी की जाएगी। कहीं से भी किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल उस क्षेत्र की टीम सक्रिय हो जाएगी।

अब तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित 58 लोग मिल चुके हैं। इन सभी का उपचार किया जा रहा है। 8 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

बता दें कि रविवार से अब तक जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.