दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3390 लोग कोरोना से संक्रमित , 41 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , रोजाना 3 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है । आपको बता दें कि दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर कोरोना वायरस के 3,390 नए मामले सामने आए हैं , जिसके चलते दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,79,715 हो गई है।
खासबात यह है कि दिल्ली में रोजाना कोरोना से हो रही मौतों में गिरावट देखने को नही मिल रही है । हर रोज 40 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो रही है , जिसको लेकर दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ने लगी है । वही दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 41 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ दिल्ली में अब तक 5,361 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली में राहत की बात यह है कि संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ मरीजों की संख्या बढ़ रही है । पिछले 24 घण्टे के अंदर 3965 लोग कोरोना वायरस से मुक्त हो गए । जिसके चलते दिल्ली में अब तक 2,47,446 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि फिलहाल राजधानी में 26,908 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि 24 घण्टे के अंदर 11184 आरटी-पीसीआर जांच और 48623 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं , कुल 59807 जांच की गई है। राजधानी में अब तक कुल 30,79,965 जांच की गई हैं।
दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 5.67 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है। दिल्ली में अभी कुल 2570 कंटेनमेंट जोन हैं। राजधानी में अभी कुल 15657 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।