देश मे कम हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घण्टे के अंदर 35,342 नए मामले, 483 की मौत
Ten News Network
नई दिल्ली :– देश में दो दिनों बाद फिर कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार से कम दर्ज हुआ है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 35,342 नए कोरोना केस आए और 483 संक्रमितों की जान चली गई है।
इससे पहले गुरुवार को 41383 और बुधवार को 42015 नए मामले आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 38,740 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3881 एक्टिव केस कम हो गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 22 जुलाई तक देशभर में 42 करोड़ 34 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं, बीते दिन 54 लाख 76 हजार टीके लगाए गए।
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 29 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16.68 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं, कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.