देश मे 30 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस , 24 घण्टे के अंदर 3645 मरीजों की मौत , 3.79 लाख नए मामले

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है और अब हर दिन मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। आज भी देश में रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं, 24 घंटे में देश में 3.79 लाख केस आए हैं, जबकि 3645 लोगों की मौत हुई है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश मे 24 घण्टे के अंदर 3,79,275 लोग कोरोना संक्रमित हुए है , साथ ही 3645 मरीजों की मौत हुई है। खासबात यह है कि देश मे मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है , वही कोरोना ने देश मे जबरदस्त विस्फोट किया है।

 

साथ ही अब तक देश मे कोरोना से 2 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके है। खासबात यह है कि देश मे अब 30 लाख से ज्यादा एक्टिव केस है। जिसके चलते केंद्र की चिंता बढ़ने लगी है , आखिर इस संख्याओं को कम करने में बहुत समय लगेगा।

 

देश में कोरोना का कोहराम कितनी तेजी से बढ़ रहा है, इसकी गवाही आंकड़े ही दे रहे हैं. पिछले करीब 10 दिनों से देश में रोज 3 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. वहीं, अब मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार के पार आ रहा है, लगातार तीसरा दिन है जब देश में 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. भारत में अब एक्टिव केस की संख्या भी 30 लाख के पार चली गई है।

 

कई राज्यों में कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती दिख रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और दिल्ली में दिख रहा है. महाराष्ट्र में बीते दिन फिर 60 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए, जबकि 1000 के करीब मौतें दर्ज की गईं जो एक रिकॉर्ड है. वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो यहां भी हर रोज अब 350 से अधिक मौतें ही दर्ज की जा रही हैं, वहीं पॉजिटिव रेट भी 30 फीसदी से ऊपर बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.