दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3816 लोग कोरोना से हुए संक्रमित , 37 की मौत
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , करीब 60 हज़ार टेस्टिंग में 3800 से ज्यादा रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है , पिछले 48 घण्टे पहले 35 हज़ार से ज्यादा टेस्टिंग में 2500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी , जिससे साफ है कि अगर दिल्ली में टेस्ट ज्यादा होंगे तो पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या बढ़ेगी ।
वही दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में कोरोना वायरस के 3816 नए मामले सामने आए हैं। जिसके चलते दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 2,53,075 हो गई है।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घण्टे के अंदर 3097 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है , दिल्ली में अब तक कुल 2,16,401 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल स्वस्थ मरीजों की संख्या अभी सही चल रही है , लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है ।
पिछले 24 घण्टे में 37 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कोरोन वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 5051 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी कुल 31623 सक्रिय मरीज हैं।
दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि 24 घण्टे के अंदर राजधानी दिल्ली में 9459 आरटी-पीसीआर जांच और 49554 रैपिड एंटीजन जांच की गई है , कुल 59013 जांच की गई है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस की कुल 26,37,753 जांच की गई हैं।