देश मे कोरोना का कहर, 24 घण्टे के अंदर 617 मरीजों की मौत, 38628 नए मामले

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या ने शुक्रवार के मुकाबले थोड़ी कम हुई है, कोरोना का गिरा ग्राफ भले ही राहत देने वाला हो, लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है वह कोरोना की तीसरी लहर की ओर इशारा कर रही है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 628 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 617 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 18 लाख 95 हजार 385 हो गई है।

देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 12 हजार 153 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 10 लाख 55 हजार 816 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 27 हजार 371 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में अब तक 50,10,09,609 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है, 24 घंटे में 49,55,138 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। साथ ही 24 घण्टे के अंदर 40017 लोग स्वस्थ हुए है।

केरल के अंदर 24 घंटे में 19,948 लोग कोरोना संक्रमित हुए जबकि 19,480 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए। इस दौरान 187 लोगों की मौत हो गई, यहां अब तक 35.13 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 33.17 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 17,115 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 1.78 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

महाराष्‍ट्र में कोरोना से 5,539 लोग संक्रमित हुए जबक‍ि 5,859 लोग ठीक होकर अपने घर गए, इस दौरान 187 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 63.41 लाख हो गई है। इनमें से 61.30 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.33 लाख लोगों की मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.