नोएडा :– नोएडा में कोरोना संक्रमण अपने पांव पसारता जा रहा है , लेकिन खासबात यह है कि पहले के मुताबिक आज कोरोना के केसों में कमी आई है। आपको बता दे कि 24 घण्टे के अंदर 425 लोग संक्रमित हुए है , साथ ही 3 लोगों को मौत 24 घण्टे के अंदर है।
बता दे कि रविवार को 700 नए मामले आए थे और 3 लोगों की मौत हुई थी , लेकिन अब 425 लोग संक्रमित हुए है , मतलब संक्रमितों की संख्या घटी है। खासबात यह है कि 24 घण्टे के अंदर 363 लोग कोरोना संक्रमित से मुक्त हुए है।
गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 30 हज़ार लोग संक्रमित हो चुके है , साथ ही अब तक 27 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके है। एक्टिव केस की बात करें तो अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में 3386 लोग संक्रमित है , जिनका इलाज अस्पतालों समेत घरों में चल रहा है।
वही गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य अधिकारी की माने तो जिले में अब तक 106 मौते हो चुकी है। साथ ही उनका कहना है कि 48 घण्टों में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 3386 लोग अभी भी संक्रमित है। आज के केस की बात करे तो 425 लोग संक्रमित हुए है।
जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की नई लिस्ट जारी की है. जिसके अनुसार गौतमबुद्ध नगर में टोटल कंटेनमेंट जोन की संख्या 1633 हो गई है। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ने के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि, इस बार कंटेनमेंट जोन सील नहीं किए जा रहे हैं. लोगों के आवागमन पर भी कोई रोक नहीं लगाई गई है।