देश मे कोरोना के केस बढ़े , फिर बढ़ी मौतों की संख्या , 24 घण्टे के अंदर 4529 की मौत

Ten News Network

नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए , लेकिन अब तीन दिनों से कोविड 19 के दैनिक मामले तीन लाख से कम आ रहे हैं।

 

 

हालांकि आज सामने आए मामलों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लेकिन इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में कोरोना वायरस से 4529 मरीजों की जान चली गई।

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 267174 नए केस आए हैं, जो कि कल के मुकाबले करीब पांच हजार केस अधिक हैं। कल एक दिन पहले 2.63 लाख कोरोना केस आए थे और मौतों की संख्या भी कम होकर 4340 दर्ज की गई थी।

 

 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 25495144 पहुंच गई है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 3221822 है। आज करीब 3.89 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को देश में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण से 4.2 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए थे।

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 10 राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें पिछले चौबीस घंटों के दौरान हुई हैं। इनमें महाराष्ट्र में 1200, कर्नाटक में 476, दिल्ली में 340, तमिलनाडु में 335, आंध्र प्रदेश में 271, उत्तराखंड में 223, पंजाब में 191, राजस्थान में 157, छत्तीसगढ़ में 149 तथा पश्चिम बंगाल में 147 मौतें शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.