देश मे कोरोना का कहर , 24 घण्टे के अंदर 61408 नए केस , कुल मामले 31 लाख पार
नई दिल्ली :– दुनिया में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है| कोरोना मरीजों की संख्या 2.34 करोड़ के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 8.10 लाख के पार पहुंच गया है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 58.52 लाख के पार पहुंच चुकी है. वहीं, ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 लाख के करीब है|
भारत सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के मामले में तीसरे नंबर पर है. यहां कोरोना मामलों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है. वहीं 57.5 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है |
भारत में 23.3 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा 7 लाख के पार जा चुका है |
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8 बजे जारी कोरोना के आंकड़े…
देश में कोरोना अब तक कोरोना मरीजों की संख्या:– 31,06,349
कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा :– 57,542
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई :– 23,38,036
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या:– 836
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या:– 61,408
देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस:–7,10,154
मध्य प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है. राज्य के 7वें मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने सभी मिलने वालों से टेस्ट कराने और आईसोलेट होने को कहा है |
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 51 हजार को पार जा चुकी है जिनमें करीब 39 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि करीब 1200 मरीज वायरस से जंग हार चुके हैं |
अबतक शिवराज कैबिनेट में कौन कौन हो चुका है कोरोना पॉजिटिव…
1- शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री)
2- अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री)
3- तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री)
4- रामखेलावन पटेल (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री)
5- विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री)
6- मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री)
7- गोपाल भार्गव (पीडब्ल्यूडी मंत्री)
8- डॉ. प्रभुराम चौधरी (हेल्थ मिनिस्टर)