देश में 90 हज़ार के करीब कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज, 1085 की मौत

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– देश में कोरोना का कहर जारी है , लेकिन देश में लगातार पांचवें दिन भी कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या ज्यादा रही है । आपको बता दें कि देश में 24 घण्टे के अंदर 83347 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है , साथ ही 24 घण्टे के अंदर 89746 लोग कोरोना से मुक्त हुए है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 83, 347 नए केस सामने आए है , वही 1085 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है । देश मे अब तक 9,68,377 लोगों का इलाज जारी है।

देश मे 24 घण्टे के अंदर 89,746 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 45,87,614 हो गयी है। इससे पहले शनिवार को 95,880, रविवार को 94,612, सोमवार को 93,356 और मंगलवार को 1,01,468 लोग स्वस्थ हुए थे।

देश मे 24 घण्टे के अंदर 1,085 मरीजों की मौत हो गयी , जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 90 हजार का आंकड़ा पार कर 90,020 पर पहंच गयी है। रोगमुक्त होने वालों की दर 81.25 प्रतिशत हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 17.15 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.59 फीसदी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है , इस राज्य में सक्रिय मामले 2,208 कम होकर 2,72,809 रह गये हैं जबकि 392 लोगों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 33,407 हो गयी है। इस दौरान 20,206 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,36,554 हो गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.