“श्रीजी स्टोर ” महागुन मार्ट सेक्टर 78 में उद्घाटन.

केन्द्रीय मंत्री डा० महेश शर्मा एवं नॉएडा विधायक श्रीमती विमला बाथम  ने    “श्रीजी स्टोर ” उद्घाटन महागुन मार्ट सेक्टर 78 नॉएडा में किया ! ” श्रीजी  स्टोर ” नाम से डिपार्टमेंटल स्टोर  की नयी चेन पहली बार नॉएडा में अपना स्टोर खोला है इस  स्टोर की विशेषता है कि सीधे खेतो से बगैर प्रोसेस किए गए खाद्य उत्पादों को बेचा जायेगा ! लगभग ३०००० वर्ग फुट में फैले इस स्टोर में डेली अवश्यकताओ को पूरा करने के लिये सभी उत्पादों को रखा गया है
     इस अवसर पर पत्रकरों से बात करते हुए कंपनी की निदेशक श्रीमती निकिता गुप्ता ने कहा कि नॉएडा में पहली बार घरेलु  रोजमर्रा की अवश्यकताओ को एक छत के नीचे पूरा करने हेतु यह स्टोर खोला गया है ग्राहकों को शुरुआत में आकर्षक डिस्काउंट भी दिया जायेगा , साथ ही निकट के छेत्र में फ्री होम डिलीवरी देने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी !
  केन्द्रीय मंत्री डा० महेश शर्मा एवं नॉएडा विधायक श्रीमती विमला बाथम दोनों ने स्टोर के उत्पादों के बारे में अत्यंत रुची दिखाई तथा यह आशा व्यक्त की तेजी से बढ़ती नॉएडा की आबादी की घरेलु अवश्यकताओ को पूरा करने में यह स्टोर सहायक सिद्ध होगा ! दोनों ने स्टोर में काफी समय विताया  तथा खरीददारी भी की ! दोनों का स्वागत कप्तान विकास गुप्ता .यश गुप्ता,एकता गुप्ता ने किया

Comments are closed.