एक्यूरेटमें प्ठड ने किया पूल कैंपस

[flagallery gid=48]
आर्थिकमंदी के इसदौरमें एक ओरजहांबाजारमेंनौकरियों की कमीहैवहींदूसरीओरछात्रों के उज्जवलभविष्य के लिए निरन्तरप्रयासरत एक्यूरेटकाॅलेजमें एक बारफिरदिनंाक28.01.2014 से 31.01.2014 कोनौकरी के लिए हजारोंछात्रोंकासैलाबउमडपडा।
विदितहोकिविगत 28-31 जनवरीकोनाॅलेजपार्क-प्प्प्स्थित एक्यूरेटकाॅलेजमेंमल्टीनेशनलकम्पनीप्ठड द्वारा बी0टेक0 के छात्रों के लिए पूलकैंपसकाआयोजनकियागयाजिसमेंहजारोंछात्रों ने हिस्सालिया।कम्पनीका यह पूलकैंपस 28-31 जनवरीतकआयोजितकियागया।
इसीक्रमकोआगे बढातेहुए एक्यूरेटकाॅलेज के 30 छात्रोंकोचर्चितकम्पनी ॅम ब्ींज की ओरसेप्रमाण पत्र एवंपुरस्कारवितरणभीकिए गए।
यही नही इसपूलकैंपस के सफलआयोजन के अतिरिक्त एक्यूरेटकाॅलेजमेंज्ण्ब्ण्ैण् के द्वाराळ।ज्म् 2014 आॅनलाइनपरीक्षाकाभीआयोजनफरवरी के प्रथमसप्ताहमेंकियाजाएगा।जिसमेंदेशभर के लाखोंछात्रों ने एप्लाईकियाहुआहै।
इसअवसरपरसमूहनिदेशिकासुश्रीपूनमशर्मा एवंसमूह के चेयरमैनश्री सी0एल0 शर्माजी ने छात्रों के उज्जवलभविष्य की कामनाकरतेहुए आश्वासनदियाकिभविष्य मेंइसप्रकार की रचनात्मकगतिविधियांकाॅलेजमेंजारीरहेंगी।

 

Comments are closed.