उड़ीसा पुलिस ने BRYS बिल्डर्स के मालिक राहुल गौड़ को नॉएडा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर-44 में में आज उड़ीसा पुलिस की इकनॉमिक विंग की टीम ने छापेमारी कर BRYS बिल्डर्स के मालिक राहुल गौड़ को नॉएडा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है इस बिल्डर का ऑफिस नॉएडा के सेक्टर-63 में है और 30 करोड़ की धोखघड़ी का आरोप इस पर है नॉएडा के सेक्टर -150 में भी इसका एक बड़ा प्रोजेक्ट फ़िलहाल निर्माणाधीन है उड़ीसा पुलिस आज सुबह इसके घर 5 बजे पहुची थी जैसे ही बिल्डर को पुलिस की जानकारी मिली उसी समय उसने घर से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर उसे दवोच लिया …

vlcsnap-2015-11-16-16h37m38s71

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=XcYMR1kQOdY&w=420&h=315]

Comments are closed.