रणजी मैच : यूपी व बड़ौदा का मैच ड्रॉ : उमंग शर्मा बने मैन ऑफ द मैच के हकदार
रणजी मैच के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि आईपीएल के चैयरमैन राजीव शुक्ला, व नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चैयरमैन रमारमण और ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के सीईओ दीपक अग्रवाल शामिल हुए। ग्रेटर नोएडा में पहली बार रणजी मैच के सफल आयोजन पर आयोजकों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बधाई दी। इस अवसर पर राजीव शुक्ला ने दोनों टीमों से मिलकर अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी । यूपी के खिलाड़ी उमंग शर्मा के 215 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 524 रन का स्कोर खड़ा किया। जबकि बड़ौदा की टीम टॉस जीतने के बाद बैटिंग करते हुए यूपी टीम के सामने 321 रन का लक्ष्य रखा था। मैच के चौथे दिन यूपी की टीम ऑल आउट हो गयी। दूसरी पारी में बड़ौदा की टीम से केदार देवधर और आदित्य वागमोडे ओपनिंग करने उतरे, केदार देवधर ने 104 गेंद पर 41 रन बनाया, वहीं आदित्य वागमोडे 100 रन बनाकर नॉट आउट रहे। हार्दिक पाण्डया 13 गेंद में 20 रन बनाया, वहीं दीपक हाण्डा 86 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्लू हो गये, वहीं युसुफ पठान ने 8 रन का योगदान दिया। मैच में कोई निर्णय नहीं निकलते देख 258 रन पर पारी घोषित कर दिया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.