ग्रेटर नोएडा मे ऑटो एक्सपो 2016 की तैयारी शुरू।
इंडिया एक्सपो सेंटर में 5 से 9 फरवरी 2016 तक आयोेजित
होने वाले ऑटो एक्सपो की तैयारी की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि ऑटो एक्सपो के दौरान सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा,
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को जाम फ्री बनाए रखना और पार्किंग की
उचित व्यवस्था रहेगी। इन तीनों बिंदुओं पर मीटिंग में गहनता सेे
विचार-विमर्श किया गया। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के जीएम प्रोजेक्ट राजीव
त्यागी का कहना है कि ऑटो एक्सपो की सुरक्षा के लिए इस बार सीआईएसएफ और स्थानीय
पुलिस के अलावा निजी सिक्युरिटी एजेंसी को भी हायर किया जाएगा। सुरक्षा
व्यवस्था पर जल्द ही एक अहम बैठक करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें
जिले के डीएम और एसएसपी भी होंगे। जीएम प्रोजेक्ट ने बताया कि आयोजन के
दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को हर हाल में जाम फ्री रखा
जाएगा। वाहन के एक्सिडेंट होने की दशा में ट्रैफिक डिस्टर्ब न हो इसके
लिए कई स्थानों पर क्रेन की व्यवस्था रहेगी। एक्सप्रेस वे पर पीसीआर की
स्पेशल ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा पिछले साल की तरह ही इस साल भी
एक्सपो सेंटर के पास ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। वाहन
पार्क करने में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए एक्सप्रेस वे से ही
पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। एक्सपो मार्ट
के आसपास गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों के वाहनो को उठवा कर थाने भेज दिया जायेगा।
Comments are closed.