नॉएडा के सेक्टर 22 में उस समय हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू हो गई जब माया देवी की महिला की मौत हो गयी

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर 22 में उस समय हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू हो गई  जब माया देवी की महिला की मौत हो गयी … मामला नॉएडा के सेक्टर 22 त्रिपाठी हॉस्पिटल जहा पर  38 साल एक महिला इलाज के लिए यहाँ पर  4 दिसम्बर को भर्ती हुई थी … जिसके बाद महिला की हालत को ख़राब होता देख डॉक्टर ने महिला को पास के ही एक निजी हॉस्पिटल में रेफ़र कर दिया … जहा पर आज महिला की मौत हो गयी … जिसके बाद नाराज मृतक महिला के परिजनों ने त्रिपाठी हॉस्पिटल में हंगामा किया और हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ कि. … मर्तक महिला  गाज़ियाबाद के  खोडा इलाके की रहने वाली थी और रसोली के ऑपरेशन को आई थी ..हॉस्पिटल के बाहर  खड़ी  हुई ये  भीड़ मृतक महिला के परिजनों की है … आप को बता दे गाज़ियाबाद के खोडा इलाके की रहने वाली महिला माया देवी नॉएडा के सेक्टर 22 स्थित  त्रिपाठी हॉस्पिटल में रसोली का ऑपरेशन कराने के लिए यहाँ पर आई थी जिसके बाद महिला का ऑपरेशन यहाँ पर कर दिया लेकिन महिला की हालत और खराब होने लगी … डॉक्टर ने महिला की हालत को देखते हुए पास के ही एक निजी हॉस्पिटल में महिला को रेफ़र कर दिया .. जहा आज महिला की इलाज के दोरान मौत हो गयी … मृतक महिला के परिजन का कहना है की डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती है जिसके कारण मौत हुई है … नजर परिजनो ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की और हॉस्पिटल के बहार जमकर नारे बाजी और हंगामा किया वही तोड्फोड की सुचना मिलने के बाद भारी पुलिस फ़ोर्स मौक पर पहुच गई और भीड़ को शांत कराया पुलिस ने आनन फानन में मार्तिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भी भेज दिया है पुलिस अब पुरे मामले की जाँच कर रही है और अधिकारियो का कहना है की अगर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आएगी तो उनके खिलाफ भी कारवाही की जाएगी

vlcsnap-2015-12-08-08h04m44s17

vlcsnap-2015-12-08-08h04m54s121

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=5ePin7UruaY&w=420&h=315]

Comments are closed.