नॉएडा में जिलाधिकारी ने पोलोथिन पर लगाया पूरी तरह से प्रतिबन्द
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा में जिलाधिकारी ने पोलोथिन पर लगाया पूरी तरह से प्रतिबन्द पोलोथिन का इस्तेमाल करने वालो को होगी 5 साल की जेल या फिर 1लाख का देना होगा जुर्माना ये आदेश 21 जनवरी 2016 से होगा लागू. नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा को किलीन नॉएडा और ग्रीन नॉएडा बनाने के लिए जिलाधिकारी ने पोलोथिन पर पूरी तरह से प्रतिबन्द लगा दिया है पोलोथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारो और पोलोथिन के बेग बनाने वाली कंपनियो को 21 जनवरी 2016 तक का समय दिया गया है उसके बाद यदि कोई भी दुकानदार अपने ग्राहकों को पोलोथिन के बेग में सामान देता हुआ पाया गया और नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा में कोई भी पोलोथिन के बेग बनाने वाली कंपनी बेग बनाएगी तो उसे 5 साल की सजा या फिर 1 लाख के जुर्माने के लिए तैयार रहना होगा
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Q8j3Ujl5wdA&w=420&h=315]
Comments are closed.