Bhupender singh hooda Demands Stern action by Haryana govt. & Central Govt against Jaat Protester.

video 1 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=HRUAQhhtZxA&w=420&h=315]

नई दिल्ली। हरियाणा में उग्र हो चुके जाट आरक्षण की मांग पर पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जंतर मंतर पर उपवास पर बैठ गए हैं। हुड्डा हरियाणा में होने वाली हिंसा के ‌सांकेतिक विरोध में शांति की मांग के लिए उपवास पर बैठे हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जाट आरक्षण की मांग को लेकर बढ़ती हिंसा पर चिंता जताते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हालात बेकाबू हो गए हैं। कुछ असामाजिक ताकतें सामाजिक ताने-बाने को तोड़ना चाहती हैं। प्रजातंत्र में आंदोलन करना-हक़ की मांग करना सबका अधिकार है। हुड्डा अपना उपवास हरियाणा के रोहतक में करना चाहते थे लेकिन हिंसा की बड़ती घटनाओं को देखते हुए अंतिम समय में उन्होंने धरना स्थल परिवर्तित करते हुए जंतर मंतर पर करने का फैसला किया। हुड्डा ने अपनी पार्टी के सभी एमएलए सहित सभी राजनीतिक दलों और विधायकों से अपील की है कि वो भी अपने क्षेत्रों में इसी तरह की शांति सभा करें जिससे हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। हुडा ने स्पष्ट किया कि इस मौके पर वो किसी राजनीति में नहीं फंसना चाहते। उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में शांति की बहाली करने में मदद करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.