Jats protests across Haryana since the last eight days now, Government has agreed to grant OBC status to Jats.

Galgotias Ad

नई दिल्ली: हरियाणा में जारी जाट आंदोलन के आगे आखिर सरकार को झुकना पड़ा,केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर जाटों को आरक्षण देंगी। हरियाणा के आने वाले विधानसभा सत्र में बिल पास कराया जाएगा। इसएि जाटों से अपील है कि वह आंदोलन वापस ले लें, तब तक जाट आंदोलकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। बता दे कि हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर जारी जाट आंदोलन के हिंसक होने के बाद कई हिस्सों में स्थिति आज भी तनावपूर्ण रही। सुरक्षाबलों ने आंदोलन से प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। आज जाट आंदोलन का आठवां दिन रहा। रोहतक में कर्फ्यू तोड़कर लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग सड़क पर उतर गए। शाम के समय सरकार ने आरक्षण देने की मांग पर तैयार हो गए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई राजनीतिक नेताओं ने आंदोलनकारी जाटों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.