ANKIT MURDER CASE NOIDA POLICE FAILS TO CRACK THE CASE EVEN AFTER 1 YEAR @noidassp

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा मे अपराध हो जाता है और अपराधी पुलिस की हाथो से दुर आराम से घुमता रहता है.कुछ ऐसा ही हो रहा है अंकित मर्डर केस मे.एक साल पहले इन्जिनियर अंकित की दिनदहाङे हत्या कर दी गई..पुलिस ने कई टीमे तैयार करी लेकिन एक साल बीत जाने के बाद आज तक अंकित के हत्याआरोपी खुलेआम घुम रहे है…परिवार वाले पुलिस अधिकारीयो के चक्कर काट रहे है.. 13  अप्रेल सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिनदहाङे अंकित की हत्या कर दी गई थी.साल भर होने को आए है..लेकिन पुलिस के हाथ खाली के खाली अब जरा ये आंखो से निकलते आंसु भी देख लीजीए ये अंकित के परिजन है.. जो अपने लाडले की मौत के बाद उसके हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए अफसरो के कार्यलायो के चक्कर काट रहे,,,इंसाफ मांग रहा ये परिवार कितनापरेशान है इनकी आंखो से आप अंदाजा लगा सकते है……. हाथ जोङ कर आंसु बहा कर ये लोग अपने लाडले के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है…..जब घटना हुई तो पुलिस ने दावा किया अंकित के दोस्त गगन से पुछताछ करी जा रही है……. इन्जिनियर पत्नी से भी पुछताछ करी जा रही है लेकिन आज तक सिर्फ पुछताछ ही हो रही है नतीजा सिर्फ सिफर परिजनो ने बहु के उपर शक जतायाहै परिजनो की माने तो मोटे पैसे लेकर गगन को छोङ दिया गया…पत्नी साक्षी से गहन पुछताछ नही करी गई…पुलिस अपनी बला सीबीआई पर डालने पर लगी है..एसएसपी से जब इस हत्याकांड के बारे मे पुछा जाता है तो पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर देते है और अगर कोई अधिकारी बोलता भी है तो रटा रटाया बयान देता नजर आता है की जांच चल रही है..अब सवाल ये खङा होता है की आखिर ये कोौन से जांच है खत्म होने का नाम नही ले रही हत्यारे खुलेआम घुम रहे है क्या इसी तरह अंंकित के परिजनो आंसु लिए दर भटकते रहेगे।।।क्या मिल पाएगा अंकित को इंसाफ।।।

vlcsnap-2016-02-24-20h01m52s063

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=j5FgmWX9TAE&w=420&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.