MANAPPURAM FINANCE LIMITED NOIDA – CRIMINALS ATTEMPTED LOOT, GUARD INJURRED @SSPNOIDA
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा के सेक्टर 15 में दिनदिहाड़े उस समय सनसनी फैल गयी जब जब मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक में 5 बदमाश बैंक के अंदर लूट के इरादे से घुस गए और जब इस पर बैंक के गार्ड ने विरोध किया तो उन्हीने बैंक के गार्ड पर चाकुओ से वार कर दिया । लेकिन जब बैंक के कर्मचारी ने सायरन बजाया तो वो भाग खड़े हुए । ये सारी वारदात cctv में कैद हो गयी है। तस्वीरो में आप बैंक के अंदर खड़े कर्मचारी और यहां पर पड़े खून के धब्बों को देखकर अंदाजा लगा सकते है कि यहां पर थोड़ी देर पहले क्या हुआ होगा । हलाकि की जब हमने बैंक में मौजूद कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्हीने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ़ मना कर दिया। हालांकि इस वारदात में बैंक के गार्ड पर बदमाशी में चाकुओ से वार कर दिए और उसके हाथ में चोट आई है। इस वारदात के दौरान वहा के ग्राहक भी मौजूद था इसके सामने ये पूरी वारदात को अंजाम दिया गया और बीच बचाव में उसके हाथ में भी चोट आई है। जब उससे हमने बात की तो उसका कहना था की 4-5 लोग बैंक के अंदर आये और लूट करने की कोशिश की इस और जब बैंक के गार्ड ने विरोध किया तो उन्हीने उस पर चाकुओं से वार कर दिया और घायल कर दिया। इस पर बैंक कर्मचारी ने चालाकी दिखाते हुए सायरन बजा दिया जिससे वो भाग खड़े हुए और लूट करने में असफल हुए । इस बाद वहां मौजूद लोगो ने उनका पीछा करने की कोशिश की पर वो भागने में सफल हो गए। बरहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर रही है और वहाँ लगे cctv में कैद हुई तस्वीरो की जांच कर रही है और cctv की तस्वीरो को अभी मीडिया में भी दिखाने से मना कर दिया है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=E4rwNfdEUZA&w=420&h=315]