No abduction, Noida based #fashion designer #ShipraMalik left home after domestic dispute / Noida Police @sspnoida
NOIDA ROHIT SHARMA
सोनी चैनल पर क्राइम पेट्रोल सीरियल को देख नॉएडा की बहु चर्चित फैशन डिज़ाइनर शिप्रा मलिक ने खुद की ही किडनैपिंग का गेम प्लान किया था … लेकिन आज शिप्रा मलिक को नॉएडा पुलिस ने सहकुशल बरामद कर लिया है . डीआईजी मेरठ ने आज मामले का खुलासा करते हुआ बताया की शिप्रा मलिक ने कल रात टीवी पर खबर देखने के बाद अपने पति को कॉल कर जानकारी दी की वो गुडगाँव के पास किसी आश्रम में रुकी हुई है जिसकी जानकारी मिलने के बाद नॉएडा एसएसपी ने अपनी टीम को ले जाकर शिप्रा को बरामद कर लिया है … डीआईजी मेरठ ने शिप्रा से की पूछताज के बाद मीडिया को प्रेस वार्ता कर बताया की घेरलू विवाद के चलते शिप्रा ने खुद ही ये खेल रचा था और खुद सेक्टर 29 में अपनी गाड़ी को छोड़ कर बोतनिकल गार्डन के पास दिल्ली की बस में बैठी थी और फिर धोलाकुआ के पास जाकर दुसरे राज्य के बस बदली थी ….. और गुडगाँव के पास ही एक जंगले में बने आश्रम में रुकी थी …. आप को बता दे की नॉएडा के सेक्टर 37 में रहने वाली शिप्रा मलिक जो की फैशन डिज़ाइनर का कोर्स कर चुकी है अचानक 29 फरवरी को सेक्टर 28 के पास से गायब हो गयी थी .. जिसके बाद कुछ घंटे बाद शिप्रा की गाड़ी सेक्टर 28 से बरामद हुई थी .. वही शिप्रा के मोबाइल से दिल्ली के लाजपत नगर से 100 नंबर पर कॉल भी किया गया जिसमे नॉएडा पुलिस को कुछ नही मिला था .. . जिसके बाद नॉएडा पुलिस को शिप्रा परिवार पर शक हुआ और नॉएडा पुलिस ने परिवार से पूछताज शुरु की लेकिन नॉएडा पुलिस किडनैपिंग में मुकदमा दर्ज न करने के बजाय सिर्फ खाना पूर्ति करती रही … नॉएडा पुलिस के अधिकारियो ने सुरुवाती जाच शिप्रा के पति चेतन पर शक कर रही थी और चेतन से नॉएडा पुलिस लगातार जाच कर रही थी वही चेतन को चेतन के भाई पर भी शक जिसको नॉएडा पुलिस मामले की जाच कर रही है .. 1 मार्च को मीडिया में मामला आने के एसएसपी नॉएडा ने 5 टीम बनायीं और शिप्रा मलिक के मामले में जाच पड़ताल करने के लिए टीम दिल्ली के लाजपत नगर गयी और वहा जाकर फुटेज भी ख्गाले लेकिन कोई भी सफलता नॉएडा पुलिस को हाथ नही लगी … कल डीआईजी मेरठ की कल शाम नॉएडा पुलिस के एसएसपी , एसपी सिटी सहित तमाम अधिकारियो की इस मामले में मीटिंग कि थी और जो भी टीम शिप्रा को ढूढने में लगी हुई उनको फटकार लगाते हुए सही से काम करने के आदेश दिया था … अब सवाल ये उठता है की क्या घेरलू विवाद के चलते ही शिप्रा ने कदम उठाया था क्यों की नॉएडा पुलिस ने भले की शिप्रा को बरामद कर लिया हो लेकिन मीडिया के सामने नही दिखाया है …
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=NFsFoz8Dr20&w=420&h=315]