Noida Police traced young girl who had left home for love marriage @sspnoida

NOIDA ROHIT SHARMA

29 फरवरी को गायब हुई 11 वी की छात्रा को पुलिस ने राजस्थान के भरत पुर से बरामद कर लिया..सेक्टर-39 थानाक्षेत्र के सदरपुर इलाके के ये छात्रा लापता हुई थी..पुलिस ने जब छात्रा को बरामद किया उससे एक दिन पहले ही छात्रा ने एक शक्स से शादी कर ली थी..बताया जा रहा है की योगेश शर्मा को छात्रा ने फोन किया योगेश शर्मा छात्रा के प्रेमी का दोस्त था..योगेश ने ही छात्रा को फरिदाबाद छोङा और वहा से वो अपने प्रेमी के साथ राजस्थान पहुच गई….वहा पर उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली..पुलिस ने छात्रा तो बरामद कर ली लेकिन प्रेमी पती फरार हो गया..वही पुलिस की माने तो छात्रा बालिग है लिहाजा अभी कोई अपराध नही बना है पुलिस ने छात्रा को फरिदाबाद ले जाने वाले योगेश शर्मा को हिरासत मे ले लिया है उससे पुछताछ कर रही है तो वही छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है की योगेश शर्मा ने छात्रा को बहकाया और बहाने से उसके घर आता था और ये सब कराने के पीछे भी उसका हाथ है उन्होने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है पुलिस ने मामला दर्ज नही किया था मीडिया मे मामला आने के बाद ही पुलिस ने कार्यवाही करी

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=q6GMwqUAJvg&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.