MAJOR #FIRE BROKE OUT IN TEXTILE FACTORY IN SECTOR 58 #NOIDA

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर 58 में उस समय हडकंप मच गया जब साईं एक्सपोर्ट के टॉप फ्लोर में स्थित कैंटीन में अचानक से ब्लास्ट होने से आग लग लग गयी … देखते ही देखते आग ने पूरी एक्सपोर्ट कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया … बताया जा रहा है की इस एक्सपोर्ट में कपडे बनते है और जिस समय आग लगी उस समय कंपनी में सेकड़ो लोग काम कर रहे थे … तभी कंपनी में ब्लास्ट होने के बाद सभी कर्मचारी बहार निकल आये … कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की माने तो कैंटीन में रखा में लीक होने की वजह से ब्लास्ट हुआ है और धीरे धीरे आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया … दमकल विभाग को सुचना दी गयी है … दमकल करीब 1 दर्जन से जायदा गाड़िया मोके पर पहुच चुकी है और आग भुजाने का प्रयास लगातार पिछले 1 घंटे से जारी है … लेकिन भीषण आग होने की वजह से आग पर काबू नही पाया गया है … वही आग भुजने के बाद ही ये साफ़ हो पायेगा की आग में कितना नुकसान हुआ है ….

vlcsnap-2016-03-16-15h11m09s601

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=AD1Vo0Xb6PE&w=420&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.