Rapido Bike service on road, Odd-Even first day 2nd season Start free Bike service at Rajiv Chowk New Delhi.

Video  [youtube https://www.youtube.com/watch?v=T2DO_xXQrPw&w=420&h=315]

नई दिल्ली : दिल्ली में आज से एक बार फिर ओड इवेन फार्मूले की शुरुआत हुई है। दिल्ली में जन्हा इससे प्रदूषण कम होगा वही इससे लोगो को ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा। इसी कदम को देखते हुए और दिल्ली की जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते रेपीडो (बाईक राइड कंपनी) ने 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक फ्री बाईक राइड सुविधा की शुरूआत की।आज इसको औपचारिक तौर पर दिल्ली के कनाट प्लेस राजीव चौक मेट्रो से शुरू किया गया। इस सुविधा का लाभ कोई भी आम आदमी उठा सकता है। दिल्ली के राजीव चौक,मालवीय नगर,हौज खास मेट्रो स्टेशन पर ये सुविधा लोगो को उपलब्ध करायी जायेगी।
इस मौके पर रेपीडो के को फाउंडर अरविन्द संका ने बताया की आपको इसकी सुविधा के लिए गूगल स्टोर से रेपीडो की मोबाइल एप डाउनलोड करके वँहा से बाइक बुक करके मंगा सकते है। हमारा मकसद है लोगो को अच्छी सर्विस देना के साथ साथ लोगो का भरोसा जीतना।अगर आपको इस दौरान कोई भी दिक्कत हो तो आप शिकायत भी एप के जरिये कर सकते है। हमारा लक्षय है की हम महिलाओ के लिए भी महिला चालको का इंतजाम करे लेकिन अभी शुरुआत है तो हम इस पर काम कर रहे है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.