41 वें मातृश्री पुरस्कारों से अलंकृत पत्रकारों को भारत माता की शील्ड से सम्मानित किया गया: सर्वश्रेष्ठ घोषित फिल्म नीरजा का हुआ प्रदर्शन.

पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्भीकता से सेवारत प्रिंट एवं इलोक्ट्रोनिक मीडिया के 28 पत्रकारों को 41वें मातृश्री मीडिया पुरस्कारों से आज सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ घोषित फिल्म नीरजा भी पत्रकार बिरादरी को दिखाई गई। केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष सुखवीर शरण अग्रवाल और संयोजक श्री दिनेश शर्मा ने पुरस्कृत पत्रकारों को भारत माता की शील्ड भेंट करके अलंकृत किया। समाज सेवा के लिए श्री संजय मलिक को सम्मानित किया गया।

अभिषेक सिनेप्लेक्स, सिनेमाघर, चांदनी चैक में सम्पन्न सादे समारोह में सर्वश्री हरीश चैपड़ा, रमेश बजाज, अशोक अग्रवाल तथा विशाल राणा ने पत्रकारों को लेखनी, प्रशस्ति पत्र व गीता प्रेस की डायरी की प्रति भेंट की। इस मौके पर श्री मुख्तार अब्बास नकवी एवं समिति के संयोजक श्री दिनेश शर्मा सहित वक्ताओं ने कहा कि इस अवार्ड से पिछले 40 वर्षों से निरंतर उन पत्रकारों को अलंकृत किया जा रहा है जो भारत माता की सेवा में संलग्न हैं। भारत माता की शील्ड देने का उद्देश्य केवल यह है कि भले ही कितने संकट आयें भारत माता को मत भूलना। हमारा ध्येय है – लेखनी जो सत्ता की दासी नहीं रही – सरकारी इनामों की भी प्यासी नहीं रही – ये स्वाभिमान अपना जगाती ही रहेगी और नकाब गद्दारों के उठाती ही रहेगी।

आतंकवाद के खिलाफ लेखनी के द्वारा अभियान जारी करते शहीद हुये पत्रकारों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये पत्रकारों ने संकल्प लिया कि भारत माता और लोकतंत्र के रक्षार्थ वे अपनी जिम्मेवारी से कभी पीछे नहीं हटेंगे। यह भी कहा गया कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ मीडिया के द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करने का सिलसिला आपातकाल के दौरान शहीद पत्रकार लाला जगत नारायण को भारत माता शील्ड भेंट करके प्रारम्भ किया था। इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने के लिए न्यायालय तथा मीडिया की भूमिका सदा से अहम रही है। जब तक ये दोनों स्तंभ सतर्क रहेंगे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कोई आंच नहीं आयेगी।

समारोह में जिन विभूतियों को अलंकृत किया गया उनके नाम – फिल्म नीरजा, संतोष कुमार शर्मा-दैनिक जागरण, भरत कपूर-पंजाब केसरी दिल्ली, सुशील बत्रा-ए.एन.आई, विजय राय-गु्रप एडीटर राष्ट्रीय सहारा, ओंकारेश्वर पांडे-सनस्टार, दिनेश जोशी-अमर भारती, अजीत श्रीवास्तव-इंडिया न्यूज, सईद अंजुम-यूएनआई उदू, निखल व्यास-यूएनआई, अजय विश्वकर्मा-वार्ता, कमल किशोर-छायाकार-पीटीआई, उमेश सिंह-भाषा, शुभम शंखधर-इंडिया टीवी, संजय कुश्वाहा-दैनिक हिन्दुस्तान, कात्यानी उप्रेती-दैनिक नवभारत, विवेक निगम-फोटोग्राफर उजाला, प्रमोद सिंह-पायनीयर, सुमित कुमार सिंह-न्यू इंडियन एक्सप्रेस, अनूप वर्मा-मिलेनियम पोस्ट, प्रसन्नजीत दास गुप्ता-उत्तर बंगाल संवाद, रवीशपाल सिंह-टीवी टुडे नेटवर्क, सतीश जैन-साधना समाचार, सचिन मीणा-ईस्टर्न क्लोनिकल, तनवीर अहमद-सियासी अफूक, तबिस कमाल-गुलसतान न्यूज, सैयद अली अब्बास नकवी-एटूजेड तथा दिल्ली अपटूडेट वेबसाईट एवं समाज सेवा के लिए श्री संजय मलिक को अलंकृत किया गया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.