बीजेपी है दलित विरोधी आम आदमी पार्टी केपार्षद ने अनुसूचित जाति.जनजाति आयोग में की बीजेपी नेताओं की शिकायत
ठश्रच् है दलित विरोधीए ।।च् पार्षद ने ैब्.ैज् आयोग में की बीजेपी नेताओं की शिकायत
दिल्लीए
आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद राकेश कुमार बीजेपी नेताओं द्वारा उनके साथ की गई मारपीट के मामले को लेकर अनुसूचित जाति.जनजाति आयोग में पहुंच गए हैं। उन्होने अपने अधिकारों की रक्षा करने और इस मामले में न्याय की मांग की है।
आप के दलित नेता और पीड़ित पार्षद राकेश कुमार के साथ पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे और विधायक राजेंद्र गौतम भी मौजूद रहे। आप दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि श्बीजेपी अब पूरी तरह से गुंडों की पार्टी बन गई हैए विधानसभा में उनके विधायक कभी माइक तोड़ देते हैं तो कभी वो सदन में महिला विधायक को भद्दी.भद्दी गालियां देते हुए सदन की मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैंए अब उनके नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता सदन के मान.सम्मान का अपमान करते हुए मेज़ पर ही चढ़ जाते हैं ताकि सदन में उनकी पार्टी द्वारा निगमों में किए गए भ्रष्टाचार और उनकी पत्नी द्वारा किए गए पेंशन घोटाले की बात ना हो पाएए और इस घटना ने तो ये साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से दलित विरोधी है और वे किसी दलित व्यक्ति को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहतेश्
बीजेपी नेताओं की शिकायत करने गए आप विधायक राजेंद्र गौतम ने कहा कि श्भाजपा नेताओं की इस गुंडई को वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे विशेषकर दलित समाज के प्रति तो उनके इस गंदे व्यवहार का वो मुखर होकर विरोध करेंगेए आज बीजेपी एक गुंडा पार्टी बन चुकी है जो दलित समाज के खिलाफ होकर उनके उपर हर स्तर पर अत्याचार कर रही हैए उनको ये बात सहन नहीं होती है कि दलित आज तरक्की करके उनके बराबर में आकर बैठता हैए हम बीजेपी की दलित विरोधी सोच के खिलाफ़ और अपने दलित समाज के अधिकारों के प्रति यूं ही लड़ते रहेंगे।
आपको बता दें कि 9 जून को तीनो निगमों का संयुक्त सत्र रामलीला मैदान में बुलाया गया था जिसमें आप पार्षद राकेश कुमार को पहले बोलने से रोका गया और बाद में बीजेपी पार्षद नीरज गुप्ता और अन्य बीजेपी पार्षदों ने सदन के अंदर ही आप पार्षद की बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई की थी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आप के इन दलित पार्षद को अपमानित किया था।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.