@narendramodi Modi Sutra being published from #jnu @kanhaiyajnusu #kanhaiyakumar

JNU में ‘मोदी सूत्र’ पुस्तक का विमोचन और विशेष परिचर्चा

पत्रकार और लेखक हरीश चन्द्र बर्णवाल की नई पुस्तक “मोदी सूत्र” का विमोचन और इस पर परिचर्चा प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में होगी। ये कार्यक्रम 3 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-2 में आयोजित किया गया है। “मोदी सूत्र”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अलग नजरिए से पेश करने की कोशिश है। “मोदी सूत्र” पुस्तक प्रसिद्ध हैरी पॉटर सीरीज छापने वाले ब्लूम्सबरी प्रकाशन से छपकर आई है। पुस्तक पर होने वाली इस परिचर्चा में भाग लेने वाली शख्सियत हैं – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के निदेशक श्री राम बहादुर राय, IIMC के डायरेक्टर जेनरल श्री के जी सुरेश, आज तक के एंकर और एडिटर (स्पेशळ प्रोजेक्ट) श्री सईद अंसारी, हिन्दुस्थान समाचार के निदेशक और राज्य सभा सदस्य श्री आर के सिन्हा और JNU के प्रोफेसर श्री अश्विनी महापात्रा। जबकि कार्यक्रम का संचालन करेंगे सुप्रसिद्ध टीवी न्यूज एंकर और वरिष्ठ पत्रकार आकाश सोनी।

गौरतलब है कि लेखक हरीश चन्द्र बर्णवाल पिछले 15 साल से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने स्टार न्यूज और IBN समेत कई संस्थानों में काम किया है। हरीश ने अब तक पांच पुस्तकें लिखी हैं। ये हैं मोदी मंत्र, टेलीविजन की भाषा, लहरों की गूंज, सच कहता हूं। हरीश को भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार और हिन्दी अकादमी सम्मान समेत कई बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं। हरीश चन्द्र बर्णवाल से उनकी वेबसाइट के जरिये संपर्क किया जा सकता है – www.harishburnwal.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.