बाप बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर बनी “लव यू फैमिली” का शक्ति कपूर ने किया प्रमोशन

ROHIT SHARMA

दिल्ली में आज लव यू फैमिली का प्रमोशन करने पहुंचे अभिनेता शक्ति कपूर | आपको बता दे की आजकल वो बेटी को दिए गए एक सन्देश के जरिये फिल्म लव यू फैमिली का प्रमोशन कर रहे हैं।

शक्ति कपूर एक ऐसा संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी कहानी में ये बताया जा रहा पिता और बेटी के बीच रिश्ते में दरार आ गई है। इस वीडियो में शक्ति कपूर कहते हैं ” मैं एक बेटी का पिता हूं। मेरा एक बेटा और एक बेटी है। बड़े लाड़ से उसे पढ़ाया है। दुनिया की जिम्मेदारियों का अहसास कराया है। आज वह अपने पैरों पर खड़ी है और अपने माता-पिता को मानती भी है। उनकी जिम्मेदारियों को समझती भी है और अपने कर्तव्य का पालन भी करती है। आज एक बात दिमाग में आ रही है कि अचानक वह भागकर या कोई भी लड़की माता-पिता की आज्ञा को न मानते हुए किसी और से शादी कर लेती है या घर से भागकर शादी कर लेती है और भूल जाती है, उन माँ बाप ने को जिन्होंने उसको जन्म दिया है। उनकी परवरिश की । उनका वह दिल कितना दुखा रही है। ऐसी शादियाँ लंबे अरसे के लिए चलती नहीं है। या तो कोई हादसा होता है या वह रिश्ता टूट जाता है और जो एक छोटे समय के लिए प्यार होता है। वह मूर्खता में बदल जाता है और फिर शादी टूट जाती है। या ससुराल वाले लड़की पर अत्याचार करते है क्योंकि लड़की ने माता पिता का दिल दुखाया है जिन्होंने कितना कुछ त्यागकर उसे बड़ा किया है।”  साथ ही फिल्म प्रमोशन के दौरान ये भी शक्ति का कहना है की  ” मेरे हिसाब से आज की तारीख में लडकियों की भी जिम्मेदारी माता-पिता के लिए भी जरुरी है। माता-पिता ही है जो दुःख में हमेशा आपके आगे खड़े हो जाते है। एक परिवार ही सब कुछ है औलाद के लिए। तो मेरा कहना यही है कि एक छोटे से लव के लिए, जो फैमिली है, वह फॅमिली होती है। वही दूसरी तरफ सचिन्द्र झा के निर्देशन में बनी लव यू फैमिली फिल्म 9 जून को रिलीज़ हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.