कोनरवा अधिवेशन हुआ फ्लैट बायर्स की समस्या पर मंथन, अर्बन डेवलपमेंट जॉइंट सेक्रेटरी ने दिया आश्वासन

ROHIT SHARMA

NEW DELHI : एनसीआर में घर पाने की कवायद अभी भी जारी है। सालों से फ्लैट का पूरा पैसा चुकाने के बाद भी बायर्स परेशान है।

दिल्ली के इंडिया इंटरनेश्नल सेंटर में कनफेडेरेशन ऑफ एनसीआर रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का एक कन्वेंशन हुआ।

इस कन्वेंशन में एनसीआर में रेरा कैसे लागू हो इस पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में सरकार के भी अधिकारी और नेता शामिल हुए। केंद्र सरकार के अरबन डेवलपमेंट मिनस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि हम लगातार राज्यों  से बातचीत कर रहें हैं और सभी राज्यों  में जल्द रेरा लागू किया जाएगा।

नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने भी कहा कि वो बायर्स की लड़ाई लड़ने से कभी पीछे नहीं हटेंगे | वैसे बात सिर्फ फ्लैट और रेरा की नहीं इस कन्वेंशन में शहर को रहने लायक कैसे बनाया जाए इस पर भी बात हुई।

फ्लैट और ऊंची इमारतों के बाद लोगों को शुद्ध हवा पानी कैसे मिले, ये भी एक बड़ा सवाल है। ईपीसीए (environment and pollution control board) के चेयरमैन भूरे लाल ने शहर को रहने लायक बनाने के लिए कई प्रवासी करने की बात कही। कुल मिलाकर घर की लड़ाई तो है ही लेकिन शहर को रहने लायक बनाना भी एक बड़ा मुद्दा है। प्रदूषण और खराब पानी एनसीआर की मुसीबत तो और बढ़ा देती है ।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.