नक्सल इलाकों में लोकतांत्रिक व्यवस्था दिखाती है फिल्म न्यूटन
Lokesh Goswami New Delhi :
फ़िल्म न्यूटन की एक ऐसी कहानी है जो देश में वोटिंग के महत्व को दर्शाती है. फिल्म में राजकुमार राव ने बताया कि न्यूटन एक ईमानदार लड़का है।
और वह ईमानदारी से काम करता है। जब उसको नक्सल इलाके में वोटिंग कराने की ज़िम्मेबारी सौंपा जाती है, क्योकि नक्सल अटैक की वजह से नक्सल इलाके में पहले कभी कोई वोटिंग सफल नहीं हो पाई है. राजकुमार किस तरह इमानदारी बेखौफ अंदाज में इस जिम्मेवारी को पूरा करते हैं इसी पर बेस्ड है न्यूटन की कहानी. फिल्म के बेहतरीन सीन्स और डायलॉग्स को शामिल किया गया है.