मेट्रो किराए बढ़ोत्तरी के खिलाफ लगातार जारी है प्रदर्शन, भारतीय ट्रेड यूनियन ने दिया मेट्रो मुख्यालय पर धरना
Lokesh Goswami New Delhi :
मेट्रो किराए में बढ़ोतरी के विरोध में आज भारतीय ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें दिल्ली-एनसीआर के सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महंगाई के दौर में मेट्रो के किराया बढ़ोतरी को वापस लिया जाए । लगातार मेट्रो किराए में बढ़ोतरी से लोग इसमें सफर करना कम कर रहे है। कुछ दिन पूर्व जो किराए में बढ़ोतरी की गई है अभी यात्री उससे ही उभर नहीं पाए है। ऐसे में लगातार दूसरे चरण का हवाला देते हुए किराए में बढ़ोतरी करना सही नहीं है।
मेट्रो राजधानी की लाइफलाइन है। किराए में बढ़ोतरी होने से मेट्रो यात्रियों की संख्या में कमी आएगी और इससे यातायात विभाग को नुकसान देखना होगा। जबकि जल्द ही इसका विस्तार कई रूटों पर होने वाला है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.