NOIDA POLICE SSP OFFICE – PRESS RELEASE -20/11/13
सैक्टर 20 1-श्री अनुपम श्रीवास्तव पुत्र भगवान स्वरूप नि0 सी-206 सुपरटैक न्यायखण्ड-1
इन्द्रापुरम गाजियाबाद की सूचना पर दि0 19.11.13 को सै0 18 नोएडा में अज्ञात ट्रक चालक द्वारा
ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की स्टीम कार नं0 डीएल 2सी एएफ 4772 में टक्कर
मारकर घायल करना व कार क्षतिग्रस्त करना।
पर दि0 19.11.13 को सै0 6 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की सैन्ट्रो कार से लैपटाप चोरी
कर ले जाना।
2-श्री कुनाल अरोडा नि0 904 नील पदम कुंज वैशाली गाजियाबाद की सूचना
सैक्टर 24 3-श्री केएन सक्सेना पुत्र हरिहरनाथ नि0 इन्द्रा अपार्टमेंट सै0 34 नोएडा
की सूचना पर दि0 17.11.13 को सै0 34 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मारूति 800 नं0 यूपी
14 सी 3915 चोरी कर ले जाना।
सूचना पर दि0 18.11.13 को सै0 22 नोएडा में गाडी नं0 यूपी 14 डीटी 5209 के चालक
नाम पता अज्ञात द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भतीजे रोहित की कार में
टक्कर घायल करना व कार क्षतिग्रस्त करना।
नोएडा की सूचना पर दि0 19.11.13 को सै0 52 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मारूति 800
नं0 एचआर 29 जे 2989 चोरी कर ले जाना।
4-श्री लक्ष्मी दत्त शर्मा पुत्र बीडी शर्मा नि0 एफ-109 सै0 22 नोएडा की
5-श्री योगेन्द्र सिंघल पुत्र शरद बिहारी सिंघल नि0 इन्द्रप्रस्थ सै0 61
सैक्टर 39 6-श्री ओमप्रकाश पुत्र शोरन सिंह नि0 274 सै0 1 वैशाली गाजियाबाद की
सूचना पर दि0 18.11.13 को सी-3 कम्पनी सै0 100 नोएडा से अभियुक्तगण 1. भूपेन्द्र पुत्र
जवार नि0 डचूमऊ जिला कानपुर देहात 2. संजय पुत्र उपेन्द्र नि0 उदयपुर जिला जहाजपुर उडीसा द्वारा
कम्पनी में तार चोरी करते समय पकडे जाना।
सैक्टर 49 7-श्री सतीश पुत्र मांगेराम नि0 गुलयाना जिला कैथल हरियाणा की सूचना पर
दि0 10.11.13 को हनुमान मूर्ति बरौला से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 हंक नं0 यूपी
16 एएफ 0601 चोरी कर ले जाना।
सूचना पर दि0 19.11.13 को ग्राम बरौला से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार का शीशा तोडकर
लैपटाप चोरी कर ले जाना।
8-श्री विनीत पुत्र अशोक नि0 माॅडल टाउन न्यू एक्सटेशन दिल्ली की
सैक्टर 58 9-श्री अजय पुत्र ताराचन्द नि0 1/4649 न्यू बार्डर शाहदरा दिल्ली की सूचना
पर दि0 17.11.13 को सै0 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 पैशन प्लस नं0 डीएल
7एस एएस 5642 चोरी कर ले जाना।
सूचना पर दि0 15.11.13 को सै0 59 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की पल्सर मो0सा0 नं0 डीएल
3एस सीएच 1834 चोरी कर ले जाना।
दि0 17.11.13 को सै0 62 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की पल्सर मो0सा0 नं0 यूपी 13 एएफ
7038 चोरी कर ले जाना।
10-श्री श्याम नन्दन पुत्र देवकी नन्दन नि0 1216 वसुन्धरा गाजियाबाद की
11-श्री बलबीर पुत्र भुल्लन नि0 रोहेता रोड गली नं0 3 मेरठ की सूचना पर
फेस-2 12-श्री मिन्तर चैहान पुत्र महेन्द्र नि0 मंगरौली थाना फेस-2 नोएडा
की सूचना पर दि0 19.10.13 को पीएनबी एटीएम भंगेल से अभियुक्त अजीत सिंह नि0 182 पंचाली
खुर्द मेरठ व दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा धोखधडी कर एटीएम बदलकर वादी के रूपये
ट्रान्सफर/निकाल लेना।
सूचना पर दि0 15.11.13 को बी-110 फेस-2 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0
स्पलेण्डर नं0 डीएल 3एस बीए 8313 चोरी कर ले जाना।
सूचना पर दि0 18.11.13 को एनएसईजेड से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 यूपी
14 एयू 8433 चोरी कर ले जाना।
13-श्री दीप नारायण गिरि पुत्र जंगबहादुर नि0 सीताकुण्ड जिला चम्पारन बिहार की
14-श्री सुशील डोभाल नि0 जी-91 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद की
सूरजपुर 15-श्री अभयराम पुत्र काशीराम नि0 तोरोलिया थाना कुर्रा जिला मैनपुरी
की सूचना पर दि0 17.11.13 को सै0 143 सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व
लापरवाही से चलाकर वादी के पुत्र को टक्कर मारकर घायल करना इलाज के दौरान मृत्यु हो जाना।
कासना 16-श्री ज्ञानेश शर्मा पुत्र केएल शर्मा नि0 जी-120 अल्फा-1 कासना की
सूचना पर दि0 13.11.13 को जी-120 अल्फा-1 कासना से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0
नं0 यूपी 16 एए 2448 चोरी कर ले जाना।
सराहनीय कार्य
दनकौर 4-उ0नि0 श्री नबाब अहमद थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दि0 19.11.
13 को गश्त व चैकिंग के दौरान अटटा गुजरान तिराहे से अभियुक्तगण 1. गौरव सिंह पुत्र बल्ले
सिंह नि0 ग्राम रोशनपुर थाना दनकौर 2. प्रदीप पुत्र अनारसिंह नि0 कनारसा थाना दनकौर को
गिरफ्तार कर कब्जे से मो0सा0 सीडी डीलक्स नं0 यूपी 16 एए 2733 व मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 यूपी
16एएफ 8308 संदिग्ध चोरी की बरामद की गयी। जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 543/13 धारा
41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया।