एप्पल आईफोन की नए मॉडल्स की कीमत और फीचर्स पर ये है दिल्ली के युवाओं की राय

ROHIT SHARMA

दिल्ली :– एप्पल आईफोन चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारत में एप्पल का नया आईफोन 27 सितंबर से उपलब्ध होगा। साथ ही 13 सितंबर से प्री बुकिंग भी शुरू हो जाएगी | ये आईफोन मॉडल हैं…आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स। एप्पल के नए आईफोन की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होगी।



कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनों की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने भारत में अपने आईफोन के पुराने संस्करणों के दाम भी घटाए हैं। आपको बता दे की कंपनी का आईफोन 11 का बेस मॉडल 64 जीबी,128 जीबी और 256 जीबी संस्करणों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 64,900 रुपये से शुरू होगी। आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी संस्करणों में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत 99,900 और 1,09,900 रुपये से शुरू होगी।

वही इस आईफोन 11 को लेकर टेन न्यूज़ की टीम ने एप्पल आईफोन चाहने वालों से खास बातचीत की , उन्होंने कहा कि आईफोन 11 बहुत ही जबरदस्त फ़ोन है , लेकिन महंगा बहुत है , फिर भी इस फोन को जरूर लेंगे । साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि आईफोन 11 वो लोग जरूर लेंगे , जो पहले से आईफोन इस्तेमाल कर रहे है , क्योंकि इस कंपनी के फोन में बहुत सी खासियत रहती है ।

साथ ही युवाओं ने कहा कि आईफोन 11 में तीन कैमरा प्रणाली पेश की गई है, जो काफी अदभुत है । अधिकतर जितने भी युवा है वो सिर्फ एप्पल आईफोन इस्तेमाल करते है , बस अब इंतजार है कि आईफोन 11 की कब बिक्री शुरू होगी , साथ ही उन्होंने कहा कि कल से इस फोन की प्री बुकिंग शुरू होने वाली है , जिसके लिए मन बना लिया है कि आईफोन 11 खरीदना है ।

आईफोन 11 में तीन कैमरा प्रणाली पेश की गई है। इसमें अल्ट्रावाइड, वाइड और टेलीफोटो कैमरा हैं। नए आईफोन के साथ ही कंपनी ने अपने पुराने संस्करणों के दाम घटाए हैं। आईफोन 7 (32 जीबी) 29,900 रुपये में उपलब्ध होगा। यह सबसे सस्ता आईफोन होगा।

एप्पल इंडिया की वेबसाइट के अनुसार आईफोन 8 (64 जीबी) 39,900 रुपये (पहले 59,900 रुपये), आईफोन 8 प्लस आईफोन एक्सआर (64 जीबी) अब 49,900 रुपये में उपलब्ध है। आईफोन एक्सएस (64 जीबी) 89,900 रुपये और इसका 256 जीबी का संस्करण 1,03,900 रुपये में उपलब्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.