सुरेश वाडकर के सुरीले गीतों ने राजपथ पर श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

Rohit Sharma / Baidyanath Halder / Rahul Jha

Galgotias Ad

दिल्ली मराठी प्रतिष्ठान संस्था द्वारा इंडिया गेट पर दिवाली पहाट कार्यक्रम का आयोजन किया। वही इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले , राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे , बीजेपी पार्टी के उपाध्यक्ष श्याम जाजू समेत महाराष्ट्रियन हस्तियाँ शामिल हुई। साथ ही इस कार्यक्रम में गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया – वरिष्ठ पत्रकार विजय नाइक, डॉक्टर मातापूरकर, वनिता समाज ।

वही इस कार्यक्रम में मशूहर गायक सुरेश वाडकर ने अपनी अदभुत प्रस्तुति दी । खासबात यह है कि इस कार्यक्रम में मशूहर गायक सुरेश वाडकर ने लगातार 3 घण्टे तक मराठी और हिंदी भक्ति , फ़िल्मी , ग़ज़ल प्रस्तुति अपनी धर्म पत्नी पद्मा और मुंबई के मशहूर ऑर्कस्ट्रा टीम के साथ दी, वही इस सुरेश वाडकर के गाने सुनकर लोग मदमुग्ध हो गए ।

आपको बता दे की जब सुरेश वाडकर ने ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते धोते’ , लगी आज सावन की, मैं हूँ प्रेम रोगी , चप्पा चप्पा चरखा चले’ समेत अन्य गाने गाए , जिसको सुन दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई । Singer Suresh Wadkar Presenting Live Marathi And Hindi songs at India Gate | Photo Highlights

वही इस कार्यक्रम में मशहूर संगीत कलाकार सुरेश वाडकर ने बहुत ही अद्भुत प्रस्तुति दी , जिसे सुनकर दर्शकों ने जमकर तारीफ की | वही टेन न्यूज़ ने इस कार्यक्रम में आए दर्शकों से खास बातचीत की , उन्होंने बताया की आज कार्यक्रम का काफी सुमधुर रहा है | मशहूर गायक सुरेश वाडकर को अपने सामने देखकर काफी अच्छा लगा | साथ ही उन्होंने कहा की उनकी आवाज में सभी लोग खो जाते है , क्योकि जब सुरेश बाड़कर गाना गा रहे थे तो अपने आप पैर थिरकने लगे , वही उन्होंने बताया की ऐसे कार्यक्रम लगातार होने चाहिए |

//youtu.be/wMV54cZpuR8

दिल्ली मराठी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष वैभव डांगे ने कहा की इस कार्यक्रम के लिए बहुत पहले से तैयारी की गई थी , जिसको आज हमने सफल होते हुए देखा है | साथ ही उन्होंने कहा की आज के समय में महाराष्ट्र के लोग दिल्ली एनसीआर में निवास करते है , जिसको लेकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है | आज के कार्यक्रम में मशहूर संगीत कलाकर सुरेश वाडकर ने मनमोहक प्रस्तुति दी |

//youtu.be/fAlJ3n45f3Q

राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा की आज का कार्यक्रम अविस्मरणीय है, दिल्ली मराठी प्रतिष्ठान संस्था द्वारा किया गया दीवाली पहाट एक सुंदर और सराहनीय प्रयास है ।

//youtu.be/zRvkWLfkOmQ

एनएचआरसी के सदस्य ज्ञानेश्वर मुले ने टेन न्यूज़ से खास बातचीत की , उन्होंने कहा की दिल्ली मराठी प्रतिष्ठान संस्था ने दिवाली पहाट का कार्यक्रम काफी बढ़िया किया | सुरेश वाडकर और उनकी पत्नी पद्मा आज अपने गीतों द्वारा स्वरों की गंगा बहाई है । ऐसे कार्यक्रम लगातार दिल्ली एनसीआर में होने चाहिए |

//youtu.be/cNQNpX1CFnQ

दिल्ली के गणेश सेवा मंडल संस्था के संस्थापक महेंद्र लड़ा ने कहा की आज कार्यक्रम काफी अच्छा लगा , वही इस कार्यक्रम के माध्यम से मराठी लोगों से मुलाकात हो जाती है | साथ ही आज मशहूर संगीतकार ने अपनी क़ाबिले तारीफ़ बिना रुके प्रस्तुति दी।

//youtu.be/ZWcuZsRt9b8

वही इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महान गायक सुरेश वाडकर मेरे काफी अच्छे मित्र है , जब मुझे पता चलता है कि किसी कार्यक्रम में गायक सुरेश वाडकर आ रहे है तो उनकी आवाज सुनने के लिए उस कार्यक्रम में जरूर जाते है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली मराठी प्रतिष्ठान द्वारा ये कार्यक्रम चौथी बार किया गया है , वही इस दिवाली पाहट का कार्यक्रम काफी पसंद आया । वही उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को दीवाली की बधाई दी ।

//youtu.be/ebBn9Morzwc

//tennews.in/singer-suresh-wadkar-presenting-live-marathi-and-hindi-songs-at-india-gate-photo-highlights/

//tennews.in/singer-suresh-wadkar-presenting-live-marathi-and-hindi-songs-at-india-gate-video-highlights/

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.