नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली को उस समय बड़ा झटका लगा जब पिछले 24 घण्टे में अचानक 293 नए मामले सामने आ गए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अभी तक 2918 मामले सामने आए हैं।
जिसमें से 54 लोगों की मौत हुई है। वहीं 877 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा 1987 मरीज उपचाराधीन हैं। जिसमें से नौ अस्पतालों में 576 मरीज भर्ती हैं। इसमें से 45 मरीज आइसीयू में भर्ती किए गए हैं। जिसमें 11 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
वही आठ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस तरह अब तक कुल 877 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल लोकनायक में सबसे अधिक 14 मरीज आइसीयू में हैं। वहीं मैक्स में आठ, अपोलो में पांच, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चार, आरएमएल में चार, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में तीन व गंगाराम अस्पताल में तीन मरीज आइसीयू में भर्ती हैं।
इसके अलावा कोविड केयर सेंटरों में 883 मरीज भर्ती रखे गए हैं। कोविड हेल्थ सेंटर में 102 मरीज भर्ती किए गए हैं। 8.34 फीसद सैंपल पॉजेटिवरविवार को 3510 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इस तरह यह एक दिन में जांच का सबसे बडा आंकडा है। इसमें 8.34 फीसद सैंपल पॉजेटिव पाए गए।
दिल्ली में अभी तक 95 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। इन इलाकों में रहने वाले 260 लोग पॉजेटिव पाए गए हैं। पांच दिन में 762 मामले दिल्ली में पिछले पांच दिन में ही 762 मामले आए हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी नहीं दी है कि दिल्ली में जो नए मामले सामने आ रहे हैं वे किस इलाके से संबंधित हैं। दिल्ली में एक दिन में सबसे 356 मामले 13 अप्रैल को सामने आए थे।