अभिनेत्री कंगना रनौत का दफ्तर तोड़ने का मुद्दा गरमाया , शिवसेना के खिलाफ दिल्ली में हुआ जोरदार प्रदर्शन    

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ अभद्र टिप्पणी और दफ्तर तोड़े जाने पर शिवसेना सरकार के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन शुरू हो गया है , जिससे साफ हो गया है की इस आग की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है |

यह प्रदर्शन नई दिल्ली स्थित मंदिर मार्ग पर किया गया , साथ ये प्रदर्शन यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं समेत लोगो ने किया , इस दौरान महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। वही इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा कार्यवाही करने की माँग की गई है |

 

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट संस्था के अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा की आज अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में शिवसेना के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है , उन्होंने बताया की इस शिवसेना सरकार सही आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे है , शिवसेना सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ अभद्र टिप्पणी की है , साथ ही उनका दफ्तर भी तोड़ दिया है , जिससे साफ हो गया है की शिवसेना सरकार गुंडागर्दी पर उत्तर आई है |

 

वही दूसरी तरफ इस मामले में अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकार अजेय मेहता से चर्चा की |

राज्यपाल ने कार्रवाई पर सख्त नाराजगी जताई. अजेय मेहता ने कहा कि वो सीएम उद्धव को जानकारी दे देंगे. वहीं, राज्यपाल कोश्यारी इस विषय पर केंद्र को एक रिपोर्ट देने वाले हैं |

Leave A Reply

Your email address will not be published.