Big Breaking : बढ़ी मुश्किलें , दीपिका पादुकोण ने कबूला , करिश्मा संग चैट की बात, ड्रग्स लेने से किया इनकार
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– ड्रग्स मामले में एनसीबी की दीपिका पादुकोण से अभी भी पूछताछ जारी है | आपको बता दे कि पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण ने बड़ा कबूलनामा किया है , उन्होंने एनसीबी के सामने मान लिया है कि जिस वॉट्सएप चैट को लेकर विवाद है, उस चैट का वे भी एक हिस्सा हैं |
दीपिका का ये कबूलनामा काफी अहम माना जा रहा है. उसी चैट में वे करिश्मा से ड्रग्स के सिलसिले में बात करती हैं,. ऐसे में उनका अब इस बात को कबूल करना उन्हें मुश्किलों में डाल सकता है |
बताया जा रहा है कि एनसीबी अभी दीपिका के हर जवाब से संतुष्ट नहीं है. कुछ सवालों पर उनके जवाब एनसीबी को ठीक नहीं लग रहे हैं. लेकिन एनसीबी लगातार सवाल पूछ रही है और दीपिका से जानकारी बाहर निकलवाने की कोशिश कर रही है |