नई दिल्ली :– दिल्ली के रनहोला इलाके में उस समय हड़कंप मच गया , जब एक 28 वर्षीय युवती का शव मिला | वही इस मामले की सुचना पुलिस को दी गई , मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , साथ ही मृतिका की शिनाख्त करने में जुट गई है |
बताया जा रहा है की बीजेपी निगम पार्षद के ऑफिस के सामने के गंदे नाले से एक युवती का शव मिला है | साथ ही युवती की उम्र लगभग 28 साल बताई जा रही है | खासबात यह है कि मृतक युवती के पास से मोबाइल फोन और कानों में लगा हेडफोन बरामद हुआ है |
प्रथम दृष्टि से यह पता चलता है की युवती की हत्या करके उसे नाले में डाल दिया है | हालांकि अभी तक मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है , फॉरेंसिक जांच के बाद शव को सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवा दिया |
वही इस मामले में पुलिस के अधिकारियो का कहना है की एक युवती का शव नाले में मिला है , प्रथम दृष्टि से यह लगता है की उसकी हत्या करके नाले में फेका गया है | फ़िलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है , शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है |
रिपोर्ट आने के बाद जाँच शुरू कर दी जाएगी , साथ ही उन्होंने कहा है की आसपास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है , जिससे मामले का खुलासा हो सके | पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल फोन और उसके कानों में लगा हुआ हेडफोन मिला है | जिस स्थिति में युवती का शव मिला है उससे पुलिस मामले को कई पहलुओं से खंगाल रही है |