दिल्ली में कोरोना का कहर , 24 घण्टे के अंदर 6 हज़ार के करीब लोग हुए संक्रमित , 27 की मौत

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , अब दिल्ली में रोजाना 5 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है , जिसके चलते दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ने लगी है । दिल्ली सरकार इस मामले में लगातार बैठक कर रही है ।

 

हर दिन कोरोना के नए मामले रिकार्ड दर्ज करवा रहे हैं। वही दिल्ली में 24 घण्टे में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आ गया। 24 घंटे में 5,739 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण दर भी बढ़कर 9.55 फीसद तक पहुंच गई है।

 

इस दौरान 4,138 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 24 घण्टे में 27 लोगों की मौत हुई है, जो कि पिछले छह दिनों में सबसे कम है। इससे पहले संक्रमण के नए मामलों ने पिछले 48 घण्टों का भी रिकार्ड तोड़ा है ।

 

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में अब तक 3,75,753 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3,38,378 लोग इस पर विजय प्राप्त कर चुके हैं। इस तरह से स्वस्थ होने की दर 90.05 फीसद है।

 

वहीं कोरोना से अब तक 6,423 मरीजों की मौत हो चुकी है। मृत्यु दर 1.71 फीसद है। फिलहाल दिल्ली में 30,952 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 18,069 संक्रमित मरीज घर में क्वारंटाइन रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। जबकि 5,854 मरीज अस्पतालों में अन्य मरीज कोविड हेल्थ सेंटर और केयर सेंटर में भर्ती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.