आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्डा का बयान -बीजेपी कर सकती है प्रदर्शन और आप पर रोक , क्या लोकतंत्र में ऐसा कहीं होता है? 

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्ढ़ा को आज सुबह दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एनडीएमसी में तथाकथित घोटाले को लेकर राघव चड्ढ़ा आज गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन करने वाले थे,  जिसके पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 

 

आपको बता दे की सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर चल रहे एमसीडी मेयर के धरने के जवाब में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन हेतु दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगी थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया है।

 

दिल्ली पुलिस ने पार्टी विधायकों की इजाजत की मांग को ठुकराते हुए बोला कि शाह के आवास के बाहर किसी भी तरह की सभा की इजाजत नहीं है। इसी संग दिल्ली पुलिस ने शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन हेतु जा रहे राघव चड्ढा समेत 9 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इन सभी को राजेन्द्र नगर पुलिस स्टेशन लेकर गई है |

 

राघव चड्डा ने कहा की दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अराजकता और एमसीडी में 2500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और एलजी अनिल बैजल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली पुलिस से इजाजत मांगी थी , पुलिस ने इसे खारिज कर दिया था |

 

आप विधायक राघव चड्ढा को आज सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया. राघव ने इस बारे में कहा, ‘दिल्ली के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला, 2500 करोड़ रुपये का घोटाला भाजपा शासित नगर निगम में हुआ. हमने कुछ दिन पहले उसे उजागर किया. इस घोटाले के तार बहुत ऊपर तक जाते हैं, भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं से जुड़ते हैं |

 

राघव चड्ढ़ा ने कहा कि, “जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होने के बावजूद हमें उपराज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया, गृहमंत्री अमित शाह जी से मिलने नहीं दिया गया और उनके घरों के आगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोक दिया गया। क्या लोकतंत्र में ऐसा कहीं होता है? शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार देश के हर नागरिक को है, मैं देश के संविधान द्वारा मुझे मिले इस अधिकार का प्रयोग कर रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.