30 दिसंबर को होगी किसान – केंद्र सरकार के बीच वार्ता , सरकार को भेजें गए 4 प्रस्ताव
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– केंद्र सरकार की किसानों के साथ बातचीत अब 30 दिसंबर को दिन में दोपहर 2:00 बजे होगी | इस बाबत केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने किसानों को एक चिट्ठी लिखी है | आपको बता दे की ये बैठक 29 दिसंबर यानि कल होनी थी , लेकिन अब ये बैठक 30 दिसंबर को होगी |
किसानों की बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. बता दें कि किसानों ने सरकार को 4 प्रस्तावों के आधार पर मिलने का प्रपोजल भेजा है |
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि 30 दिसंबर को होने वाली चर्चा हमारे एजेंडे पर होगी. हम सरकारी प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं, अब चर्चा कानून वापस लेने और स्वामीनाथन रिपोर्ट पर होनी चाहिए. अभी हमारे आंदोलन को 33 दिन हुए हैं, सरकार नहीं मानी तो 66 दिन भी हो जाएंगे |
अबतक सरकार और किसानों के बीच 6 राउंड की चर्चा हो चुकी है, लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला. अब एक बार फिर दोनों पक्ष बातचीत की टेबल पर आए हैं, ऐसे में उम्मीदें बरकरार हैं. दूसरी ओर किसानों ने आंदोलन तेज़ किया है, नए साल तक देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान संगठन सभाएं करेंगे |
कड़ाके की ठंड में भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और आंदोलन को एक महीने से ऊपर का वक्त हो गया है. ऐसे में हर किसी को आने वाली चर्चा से कई उम्मीदें हैं. किसानों ने हरियाणा के सभी टोलों को मुक्त कराया हुआ है और मांगें पूरी होने तक यही स्थिति रखने की बात कह रहे हैं |