नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना महामारी के मामले सामने आने लगे थे, तभी दिल्ली सरकार ने 33 प्राइवेट अस्पतालों की 80 फीसदी आईसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया था।
दिल्ली सरकार के इसी फैसले के खिलाफ प्राइवेट अस्पतालों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डाली थी। आज इसी मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की वेकेशन बेंच में सुनवाई हुई है।
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने अपने हलफनामें में कहा है कि वो इन प्राइवेट अस्पतालों के 80 फ़ीसदी आईसीयू बेड, जो कोविड मरीजों के लिए रिज़र्व किये गए थे, उनको 80 फ़ीसदी से घटाकर 60 फ़ीसदी करने के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि 24 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा एक आदेश दिया गया था, जिसमें दिल्ली सरकार को ‘रिव्यु कमेटी’ की सिफारिशों को शामिल करने के निर्देश दिए थे।
दिल्ली सरकार ने इस हलफनामे में कोविड मरीजों के लिए 20 फ़ीसदी बेड घटाने की सिफारिश इसी फैसले के बाद की है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में अब संक्रमितों की संख्या घटी है , जिसको लेकर अब 60 प्रतिशत आईसीयू बेड रिजर्व रहेंगे।
