बर्ड फ्लू को देखते हुए डीडीए की बड़ी कार्यवाही , दिल्ली के छह बड़े पार्कों को किया बन्द

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– दिल्‍ली के कई इलाकों में मिले मृत कौओं के कारण न केवल लोगों में बल्कि विभागों में भी बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत है।

 

यही वजह है कि पूर्वी दिल्ली की संजय झील में कुछ बत्तखों के साथ अन्य इलाकों से कौओं के मृत मिलने की सूचना के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पांच सार्वजनिक पार्कों को बंद करने का आदेश दिया है।

 

 

इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक पार्क को आगामी आदेश तक जनता के लिए बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली से बर्ड फ्लू के लिए नोडल एजेंसी पशुपालन यूनिट ने चार सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भोपाल भेजे हैं।

 

 

अब तक दिल्ली से कुल 113 सैंपल जालंधर और भोपाल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनकी रिपोर्ट कल आने की उम्मीद है। पार्कों को बंद करने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर पार्कों के लिए और भी निर्देश जारी किए जा सकते हैं ।

 

 

फिलहाल डीडीए ने संजय झील, द्वारका सेक्टर-9 स्थित पार्क, हौजखास पार्क, हस्तसल डीडीए पार्क और द्वारका सेक्टर-5 पार्क को बंद कर दिया है. जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मयूर विहार फेज-3 सेंट्रल पार्क को बंद कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.